मेघावी छात्राओ का सत्कार 2024

 

श्री पकवासा गुजराती गर्ल्स हाई स्कूल / जूनियर कॉलेज

में मेघावी छात्राओ का सत्कार


         


श्री नागपुर गुजराती मंडल द्वारा संचालित श्री पकवासा गुजराती गर्ल्स हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्राओ ने एसएससी परीक्षा में ९८.२१% व एचएससी विज्ञान एवं वाणिज्य शाखा में 100% परिणाम देकर पाठशाला का नाम रोशन किया | श्री नागपुर गुजराती मंडल के पदाधिकारीयों  द्वारा १०वी एवं १२वी के उच्चांक प्राप्त करने वाले छात्राओ का पुष्पगुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

            इस अवसर पर श्री नागपुर गुजराती मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री योगेशभाई एच. पटेल, उपाध्यक्ष अधि. श्री नरेंद्रभाई के. झा, सचिव अधि. श्री चंद्रेशभाई एस. बदाणीसदस्य श्री भगवानभाई पी. पटेल, श्री विनोदभाई डी. पटेल, शाला की डायरेक्टर श्रीमती हर्षाबेन आर. खक्कर, मुख्याध्यापिका श्रीमती मिनाक्षी एस. बलसारा, पर्यवेक्षिका कु. ममता चित्रे,  श्री  उमियाशंकर शाला की मुख्याध्यापिका कु. संतोषी गुप्ता शिक्षकगण एवं पालकगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे | कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने योगदान दिया |

Previous Post Next Post