श्री पकवासा गुजराती गर्ल्स हाईस्कूल, नागपुर .
“अमृत महोत्सव”
श्री पकवासा गुजराती गर्ल्स हाईस्कूल, पूर्वी नागपुर के अग्रणी स्कूलों में से एक ने अपना स्थापना का 75वां वर्ष “अमृत महोत्सव” (डायमंड जुबली) बड़े जोश और उत्साह के साथ शाला परिसर में मनाया। इस मौके पर स्कूल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यह उत्सव 7 से 8 जनवरी 2023 तक दो दिनों तक चला।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के सभी पूर्व छात्रों के स्नेह सम्मेलन से हुई | इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री फणशीकरजी ने अपने संबोधन में गर्व और खुशी व्यक्त की और श्री नागपुर गुजराती मंडल और स्कूल के सभी कर्मचारियों के स्कूल के विकास में योगदान देने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में श्री नागपुर गुजराती ट्रस्टी मंडल के चेयरमैन अधि. श्री चंद्रकांतभाई ठाकर जो के शाला के प्रथम बैच के विद्यार्थी भी है उनका सत्कार किया गया |
संस्था व शाला की सफल यात्रा और भविष्य की दृष्टि को एक लघु फिल्म द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण "एक मिनट गेम्स" रहा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर श्री नागपुर गुजराती मंडल के पदाधिकारी अधि. श्री चंद्रकांतभाई ठाकर , श्री योगेशभाई पटेल, अधि. श्री नरेन्द्रभाई झा, श्री महेंद्रभाई पटेल, अधि. श्री संजयभाई ठाकर, अधि. श्री चंद्रेशभाई बदानी, श्री सुंदरभाई पटेल, श्री भगवानभाई पटेल, श्री राजेशभाई ठक्कर व अन्य प्रमुखरूप से उपस्थित थे|
समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षणाधिकारी श्री रविन्द्र काटोलकरजी ने शाला के शिक्षकों का मार्गदर्शन किया व स्मरणिका “अमृत प्रवाह” का भी विमोचन भी किया । श्री रविन्द्र काटोलकरजी व श्री नागपुर गुजराती मंडल के पदाधिकारी द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अंत में श्रीमती बलसारा मैडम ने संस्था के सभी पदाधिकारी, श्रीमती हर्षाबेन खख्खर (सी ई ओ) व कर्यकम्र को सफल बनाने के लिए अन्य सभी को धन्यवाद दिया |