भारतीय
मानक ब्यूरो, नागपुर
भारतीय
मानक ब्यूरो, नागपुर (BIS) द्वारा श्री पकवासा गुजराती गर्ल्स हाईस्कूल, नागपुर में कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्रों के
लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दि. 13 जुलाई 2023 को किया गया था । प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल
25 विद्यार्थियों ने भाग लिया | श्री मनोज चौरसिया सर, जिन्होंने
विभिन्न आईएसआई मानकों के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ छात्रों का
मार्गदर्शन किया। छात्रों ने वक्ता के साथ चर्चा की और अपने अपने विचार व्यक्त
किए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती एम. एस. बलसारा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम के वक्ता को अपना समय शाला को देने के लिए धन्यवाद दिया | कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती एन. ए. शिरभाते ने किया।